पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती गिरफ्तार, एससीएसटी एक्ट के मामले में हुई गिरफ्तारी।

0
200

 

दतिया में कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र भारती को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लेने खबर सामने आई है।उन्हें एक आदिवासी परिवार को धमकाने और जातिगत अपमान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।इस मामले में पीडि़त परिवार ने छह दिनों तक लगातार धरना दिया था।जिसके बाद पूर्व विधायक को गिरफ्तार किया गया।

बताया जा रहा है कि पीडि़ता अंगूरी बाई आदिवासी ने करीब एक सप्ताह पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के विरुद्घ धमकी और जातिगत अपमान करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की थी। कार्रवाई नहीं होने से नाराज अंगूरी बाई का परिवार गिरफ्तारी की मांग को लेकर किला चौक पर धरने पर बैठ गया था।विधायक की गिरफ्तारी के बाद कोई बवाल ना हो इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम कर रखे थे।इसके लिये भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here