इंदौर: इंदौर क्राइम ब्रांच ने उमरिया खैरवार कांड के मुख्य आरोपी और तीन साल से फरार चल रहे गैंगस्टर पवन पाठक को गिरफ्तार कर लिया है। गैंगस्टर पवन पाठक पांच हत्याओं का आरोपी है। चार राज्यों की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। उस पर 30 हजार का इनाम रखा था। पांच हत्याओं के अलावा उसपर लूट डकैती, फिरौती और गैंगवार जैसे कई मामले दर्ज है।
ये भी पढ़ें- CM हाउस के नाम से फोन कर मांगे 1.11 करोड़ रुपये, ED की रेड रोकने के लिए की डिमांड
क्राइम ब्रांच को सूचना मिलते ही टीम ने उसकी घेराबंदी की और बयपास से उसे पकड़ लिया है। पुलिस गिरफ्त में आने के दौरान वह करीब 15 तोला सोने के जेवरात पहने हुआ था। क्राइम ब्रांच की पूछताछ में पता चला कि अभी वह भोपाल कोच फैक्टरी के पिछले हिस्से में रहकर फरारी काट रहा था। इंदौर में जमीनों के अच्छे दाम होने पर वह यहां प्रापर्टी में निवेश के उद्देश्य से आया था।
ये भी पढ़ें- खेत में मिली बच्चे की सिर कटी लाश, नोंच रहे थे कुत्ते
दरअसल उमरिया जिले के पास खैरवार में 13 और 14 दिसंबर 2019 की रात गैंगवार हुआ था, जिसमें गैंगस्टर पवन पाठक सहित उसके गुर्गों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि तीन लोग घायल हुए थे। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे, जिसके बाद से ही पुलिस को उनकी तलाश थी।



