गे SAF का जवान डेटिंग एप के माध्यम से युवक के साथ सबन्ध बनाने पहुँचा, युवक ने साथियों के मिलकर 20 हज़ार रुपये लुटे।

0
137

भोपाल से एक हेरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं।जिसमे एक एसएएफ जवान डेटिंग एप के जरिये हो रही ठगी का शिकार हो गया।दरअसल जवान समलैंगिक है।वह डेटिंग एप के माध्यम से एक युवक के साथ सम्बन्ध बनाने पहुँचा था।उस युवक ने जवान को ब्लैकमेल कर अपने 2 साथियों के साथ मिलकर जवान से 20 हज़ार रुपये लूट लिये।जिसके बाद जवान की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

दरअसल मामला भोपाल के शाहजहांनाबाद पुलिस थाने का है। SAF जवान कुछ दिन पहले ही इंदौर से भोपाल आया है।फिलहाल वह PHQ में ड्यूटी कर रहा है। दरअसल SAF जवान गे है।उसने डेटिंग एप के माध्यम से आसिफ नाम के युवक से संपर्क किया।जिसके बाद दोनो में बातचीत हुई और बात करने के बाद दोनो संबंध बनाने को राजी हो गए।

इसके बाद जवान युवक के बताई हुडी जगह पर पहुँचा तो यहां आसिफ ने अपने दो दोस्तों फरहान और हसन के साथ मिलकर SAF जवान ब्लैकमेल किया। इसके बाद तीनों ने मिलकर उससे 20 हजार रुपए लूट लिए। जवान की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here