उज्जैन: चाइनीज मांझे ने एक युवती की जान ले ली है। युवती अपनी ममेरी बहन को लेकर स्कूटर से जा रही थी, तभी उसकी गर्दन में मांझा उलझ गया और उसका गला कट गया। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।
घटना मध्यप्रदेश के उज्जैन की है। मृत छात्रा नेहा आंजना महिदपुर तहसील के नारायणा गांव की रहने वाली है। वह उज्जैन में मामा के घर पढ़ाई करने आई थी। नेहा अपने मामा की बेटी के साथ इंदिरा नगर से फ्रीगंज के लिए निकली थी। हादसे में नेहा की बहन को भी चोट आई है।
नेहा की भं ने बताया कि हादसे के बाद नेहा बहुत देर तक तड़पती रही और उसकी गाड़ी समेत घटनास्थल पर भी काफी खून फैल गया, लेकिन वहां से गुजर रहे लोगों ने उसकी मदद नहीं की। बाद में एक वकील ने उनकी मदद की और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।




