उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 अन्य घायल बताए जा रहे है। क्रूजर और ट्रक के बीच आमने-सामने की हुई टक्कर से ये हादसा हुआ है। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें- पोहा फैक्ट्री में भीषण आग, जिंदा जली तीन महिलाएं
जानकारी के मुताबिक़, करीब 11 लोग क्रूजर में सवार होकर उदयपुर से इंदौर लौट रहे थे। इस दौरान निंबाहेड़ा मार्ग तेज रफ्तार क्रूजर सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गया। हादसा इतना भिषक था कि क्रूजर का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 अन्य घायल है। सभी लोग इंदौर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं, हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग एक ही परिवार के है।



