
दमोह से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है जिसमे 3 लोगो की मृत्यु हो चुकी तो वही एक गम्भीर रूप से घायल है।दरअसल यहां इमलिया चौकी के अंतर्गत दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई थी।गंभीर रूप से घायल युवक को जबलपुर रेफर कर दिया गया है। एक अन्य घायल का दमोह जिला अस्पताल में ही इलाज चल रहा है।
घटना शनिवार देर रात दमोह के तेजगढ़ थाना क्षेत्र के इमलिया चौकी के गांव लकलका की है। जहां दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।एक बाइक पर तीन और दूसरी पर दो लोग सवार थे।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं दो घायल हुए हैं।घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया है।



