धार: मध्य प्रदेश के धार में सोमवार रात हुए भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग रोड पर गेहूं समेट रहे थे तभी तेज रफ्तार आईसर इन्हें को चलता हुआ निकल गया। हाल से की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल पहुंचाया। मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें – हत्या कर शव के किए आठ टुकड़े, बोरियों में भरकर नाले में फेंके
जानकारी के मुताबिक इंदौर अहमदाबाद फोरलेन पर मुन्नालाल लोधी गेहूं से भरे ट्रैक्टर कॉल लेकर राजगढ़ की ओर जा रहा था। ट्रॉली से गेहूं सड़क पर गिरने लगे तो मुन्नालाल ने ट्रैक्टर सड़क किनारे लगाया और अपने बेटे लवकुश को बताया। लवकुश अपने साथ कुछ मजदूरों को लेकर मौके पर पहुंचे। सभी रोड पर बिखरे गेहूं को समेटने लगे। तभी एक तेज रफ्तार आईसर ने इन सभी को कुचल दिया। चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने आईसर जब्त कर ली है।




