मूंछे नही हटाई तो सिपाही को किया निलंबित,सिपाही ने कहा-राजपूत हु,मूंछे नही कटवाऊँगा

0
426
Constable rakesh rana

भोपाल में एक पुलिस अधिकारी का अजीबोगरीब फरमान सामने आया है।पीएचक्यू के पुलिस अधिकारी प्रशांत शर्मा ने एक आरक्षक को मूंछे हटाने को कहा और जब आरक्षक ने मूंछे नही हटाई तो उसे निलंबित कर दिया गया है।

दरअसल आरक्षक राकेश राणा पीएचक्यू में फ्रॉड कॉपरेटिव के वाहन चालक के रूप में पदस्थ है।उन्होंने घुमावदार मूंछे रख रखी है।जो कि उनके अधिकारी को पसन्द नही आ रही है।राणा ने यह मूंछे नही हटाई,इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया है।वही इस मामले में आरक्षक ने कहा है कि राजपूत हु,मूंछे नही कटवाऊँगा।पुलिस विभाग में कई बड़े आईपीएस अधिकारी है जो मूंछे रखते हैं।मूंछे तो शान का प्रतीक है।सिपाही ने कहा है कि मुझे क्यों टारगेट किया जा रहा है समझ नही आ रहा।उन्होनें भी निलबंन स्वीकार कर लिया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here