इंदौर: इंदौर के बड़े रियल एस्टेट ग्रुप ओमेक्स पर आज आयकर विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है। आयकर की टीम ने आज सुबह 10 बजे देश की बड़ी रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी ओमेक्स ग्रुप पर छापामार कार्रवाई की है। यह कार्रवाई ओमेक्स बिल्डर के दिल्ली और हरियाण स्थित कॉरपोरेट ऑफिस पर भी की गई है। बताया जा रहा है कि देशभर के करीब 45 ठिकानो पर कार्रवाई की गई है।
सूत्रों के अनुसार, यह छापा अनएकाउंटेड ट्रांजैक्शन और कैश में लेनदेन के इनपुट मिलने के बाद डाला गया है। इस मामले में करोड़ों की टेक्स चोरी की बात सामने आने की संभावना है ।इसके अलावा कंपनी से जुड़े एक अधिकारी के डीबी सिटी स्थित ठिकाने पर भी टीम पहुंची है। आयकर विभाग की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।



