इंदौर: राहगीरों से मोबाइल छीन कर भागने वाले दो आरोपियों को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मोबाइल लूट के मामले में खुलासा किया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों पर पूर्व में भी अपराधी का रिकॉर्ड है।
दरअसल, संयोगितागंज थाना क्षेत्र के अग्रसेन चौराहे के पास मोबाइल पर बात कर रही युवती से बाइक सवार दो बदमाश मोबाइल छीन कर फरार हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपी रोहित और देव को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नशे की लत पूरी करने के लिए वह मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देते थे।
आरोपियों का पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड अलग-अलग थाना क्षेत्र में मौजूद हैं। वहीं थाना क्षेत्रों में हुई अन्य और भी घटनाओं के मामले में आरोपियों ने खुलासा किया है। फिलहाल आरोपियों से युवती का मोबाइल बरामद किया है। वहीं अन्य और भी वारदातों के मामलों में पूछताछ की जा रही है।



