इंदौर: इंदौर में इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के बाद एमबीबीएस के छात्र के सुसाइड मामला में पाटीदार समाज के लोग बड़ी संख्या में पुलिस कमिश्नर ऑफिस पर प्रदर्शन करने पहुंचे। इन लोगों की मांग थी कि इसे हत्या मानते हुए संदिग्धों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो।
दरअसल, इंडेक्स कॉलेज में फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाले 23 वर्षीय छात्र चेतन पाटीदार निवासी बड़नगर ने कॉलेज के सीनियर छात्रों द्वारा रैगिंग लेने से परेशान होकर कॉलेज के हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद परिजन और गुस्साए पाटीदार समाज के लोगो ने इंदौर पुलिस कमिश्नर के ऑफिस पहुंच कर जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन करते हुए परिजन ओर पाटीदार समाज के लोगो ने मृतक चेतन पाटीदार की मौत को आत्महत्या नही हत्या बताया ओर दो संदिग्ध के खिलाफ धारा 302 में हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।



