सलीम के साथ लिव इन में रहती थी महजबीन, कोविड पास की आड़ में इंदौर आकर करते थे ड्रग्स का व्यापार

0
374
mahajbeen

इंदौर: 70 करोड़ की मिथाइलीनडाइआक्सी मेथेमफेटामाइन मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। गिरफ्तार चार आरोपित सलीम, जुबेर, अनवर और महिला महजबीन शेख ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। महिला महजबीन आरोपी सलीम के साथ लिव इन में रहकर उससे ड्रग्स सप्लाई करवाती थी।

क्राइम ब्रांच के मुताबिकआरोपितों के संबंध विदेश व डार्क वेब से होने की आशंका है। पुलिस आरोपितों के मोबाइल का डाटा रिकवर कर रही है और कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही है। इनके पास से कई लग्जरी कारें भी बरामद की है। साथ ही उनके खातों की जांच सीए के माध्यम से आडिट कराई जा रही है।

महिला मुंबई में ड्रग्स पेडलर के रूम में लोगों को ड्रग्स सप्लाय करती थी। साथ ही आरोपी सलीम के साथ लिव इन में रहकर उससे भी ड्रग्स सप्लाई करवाती थी। आरोपी सलीम के मुंबई पुलिस से संपर्क होने के कारण उसने कोविड पास बनवा लिया था। इसी कोविड पास की आड़ में महिला आरोपितों के साथ इंदौर आकर ड्रग्स का व्यापार करती थी।

क्राइम ब्रांच को होटल में रुकने के प्रमाण भी मिले हैं। महिला खुद भी कई तरह के ड्रग्स लेने की आदी है। महिला ने बताया कि उसका नाम सामने आने के बाद फरारी के दौरान मोबाइल सिम व फोन तोड़कर फेंक दिए और वाट्सएप काल व इंटरनेशनल नंबर और एप के माध्यम से अन्य फरार आरोपियों से बात करती थी।

महिला फार्मास्यूटिकल कंपनी ग्लोवल इंटरप्राइजेस के लाइसेंस की आड़ में ड्रग्स सप्लाय कर रही थी। महिला ने यह भी बताया कि उसने फिल्म इंड्रस्टीज में रहने वाले कई व्यक्तियों के माध्यम से वहां भी एमडी ड्रग्स की सप्लाय की है। ड्रग्स से मिले रुपयों को वह हवाला के माध्यम से भेजती थी। क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपित मेहजबीन इतनी शातिर है कि वह जेल में बंद कई गंभीर आरोपितों के लगातार संपर्क में थी, उनके कहे अनुसार तस्करों के संपर्क में आकर एमडी ड्रग तस्करी का काम करती थी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here