‘तुम मुझे मरवा भी सकते हो’, SDM के रीडर केस से जुड़ा महिला का मामला, 7 सालों से थे संबंध

0
685
suicide case

इंदौर: जुनी इंदौर एसडीएम अंशुल खरे के रीडर बहादुर सिंह केलवा के आत्महत्या मामले में एक नया केस जुड़ गया है। ये केस सारिका जोशी के लापता होने से जुड़ा हुआ है। दरअसल, पुलिस को सारिका के घर की तलाशी के दौरान एक पत्र मिला है, जिसमें बहादुर सिंह का नाम है। पत्र में सारिका ने बहादुर सिंह पर हत्या करने तक का आरोप लगाया है।

पुलिस के मुताबिक़, बहादुर सिंह का बेटा जिस सारिका को बहन बता रहा था, वह केलवा की बहन निकली। 7 सालों से दोनों के बीच संबंध थे। इतना ही नहीं, सारिका के घर से मिले पत्र में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि, दोनों के बीच सात सालों से संबंध था और वह उसके नाम से संपत्तियां भी खरीदता था। सारिका के घर की तलाशी में प्लाट की रजिस्ट्री, ऋण पुस्तिकाएं, स्टांप पेपर और एक पत्र मिला।

टीआई अमृता सोलंकी के मुताबिक सारिका 29 अप्रैल से लापता है और उसके भाई निर्मल ने गुमशुदगी भी दर्ज करवाई है। स्वजनों का दावा है पत्र सारिका ने ही लिखा है। पत्र में सारिका ने केलवा को संसंबोधित करते हुए लिखा ‘मैंने तुम पर बहुत भरोसा किया। तुम्हारे कारण सबसे दूर हो गई, लेकिन तुम्हें अपना परिवार ही प्यारा है। तुम मुझे जानबूझ कर दूर कर रहे हो। तुम काफी पैसे वाले हो और कुछ भी करवा सकते हो। मुझे एक्सीडेंट में भी मरवा सकते हो। मैं अगर आत्महत्या भी करूं तो उसके जिम्मेदार तुम ही होंगे।’

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here