शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, युवती की शिकायत पर केस दर्ज

0
54
Indore crime news

इंदौर: इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर आरोपी जितेंद्र राजपूत को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ संबंध बनाए और बाद में शादी से मना कर दिया। युवती की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- नाईट कर्फ्यू में पार्टी कर रहे स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी, वीडियो वायरल

दरअसल मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के गोविंद नगर का है। युवती ने बाणगंगा थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि एक युवक ने पहले उससे दोस्ती की फिर प्यार के जाल में फंसाया। उसके बाद उसके घर में घुसकर जबरदस्ती संबंध बनाए। जब युवती ने इसका विरोध किया तो युवक ने युवती को शादी का झांसा दिया और उसके बाद कई महीने तक युवती के साथ संबंध बनाता रहा।

ये भी पढ़ें-  नाबालिग से रेप औऱ ब्लैकमेलिंग के आरोप में 4 युवक गिरफ्तार

जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो युवक ने शादी से इंकार कर दिया और अपने गांव विदिशा भाग गया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जितेंद्र राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मूलतः विदिशा का रहने वाला है और इंदौर में आकर कुछ महीनों से मजदूरी कर रहा था और युवती के द्वारा शादी का दबाव बनाने के बाद इंदौर छोड़कर विदिशा भाग गया था।युवती की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here