बिजासन के पीछे BSF बॉर्डर पर मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

0
159

इंदौर: इंदौर के बिजासन माता मंदिर के पीछे झाड़ियों में अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। गुरुवार अलसुबह एरोड्रम पुलिस को सूचना मिली कि बीएसएफ बॉर्डर के समीप किसी युवक की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है, जिसके बाद सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर जिला अस्पताल भेज दिया गया।

दरअसल बिजासन माता मंदिर से लगी हुई बीएसएफ की बाउंड्री वॉल के पास गुरुवार सुबह बीएसएफ के अधिकारी द्वारा एक शव मिलने की सूचना दी गई। जिसके बाद एरोड्रम थाना पुलिस ने तस्दीक करते हुए शव को बरामद किया और उसे जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने सर्चिंग शुरू कर दी, जिसमें मृतक कि पहचान इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के ललित पिता दीपक पाराशर उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई है।

मृतक के शरीर पर पुलिस को कुछ चोट के निशान मिले हैं। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया में यह चोट के निशान जानवरों की खरोच के प्रतीत हो रहे हैं लेकिन खुलासा पीएम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। गौरतलब है कि यह एरोड्रम थाना क्षेत्र में बीते 4 दिनों में दूसरा प्रकरण है। हालांकि, अब क्षेत्र से दूसरा शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई है, पिछले दिनों हुए पवन टेकरी पर युवक की हत्या में पुलिस को अब तक कोई खास सबूत हाथ नहीं लग पाए हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here