थूकने पर हुआ विवाद, ढाबा संचालक की hatya

0
4

इंदौर। शहर में थूकने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद खूनी झगड़े में बदल गया, जिसमें एक ढाबा संचालक की मौत हो गई और उसका भाई व साथी घायल हो गए। वारदात रविवार और सोमवार की दरमियानी रात करीब 12:30 बजे हुई। पुलिस ने आरोपियों को कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया।

विजयनगर पुलिस के अनुसार,  लेखराज  और उसका छोटा भाई शुभम  मेघदूत गार्डन के पास राजा राम मिनी ढाबा चलाते थे। रविवार रात ढाबा बंद करने के बाद दोनों भाई अपने पार्टनर बंटी के साथ घर लौट रहे थे। इसी दौरान जगदीश सिसोदिया, पवन रजक और राज अहिरवार रास्ते में मिले।

बताया जा रहा है कि तीनों शराब के नशे में थे और बाइक से जा रहे थे। उन्होंने चलते-चलते लेखराज के पास थूका। विरोध करने पर कहासुनी हुई, जो देखते-देखते मारपीट में बदल गई। इसी दौरान आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। लेखराज के सीने पर वार होने से उसकी मौके पर ही हालत बिगड़ गई। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुभम और बंटी को हाथ-पैर में चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी वारदात के बाद अपनी बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गए थे। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर से उनकी पहचान कर सोमवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया। परिवार के मुताबिक, लेखराज ने करीब तीन साल पहले प्रेम विवाह किया था, लेकिन कुछ समय पहले उसकी छोटी बेटी की बीमारी से मौत हो गई थी। परिवार ढाबा चलाकर गुजर-बसर करता था।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here