निगम की रिमूवल कार्रवाई में बड़ा हादसा, पोकलेन पर गिरा मकान का हिस्सा

0
173

इंदौर: इंदौर नगर निगम द्वारा ग्रेटर बृजेश्वरी में की जा रही रिमूवल की कार्रवाई के दौरान आज एक बड़ा हादसा हो गया। जहां पर एक बहुमंजिला इमारत पोकलेन मशीन पर गिर गई। इस घटना में पोकलेन के ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं।हादसे के बाद घायल ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

दरअसल, इंदौर नगर निगम का अमला आज अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने स्किम नंबर 140 पहुंचा था, जहां रिमूवल कार्रवाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। कार्रवाई के दौरान पोकलेन का ड्राइवर गंभीर घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि अवैध निर्माण तोड़ने के दौरान मकान का पूरा स्ट्रक्चर भरभरा कर पोकलेन के अगले भाग पर गिर गया।

इसमें पोकलेन चला रहा कर्मचारी गंभीर घायल हो गया, जिसे तत्काल उपचार के लिए बॉम्बे हॉस्पिटल भेजा गया। हालांकि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर संदीप सोनी मौके पर पहुंच गए थे। वहीं, मामले में नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल का कहना है कि घायल पोकलेन ड्राइवर का इलाज करवाया जा रहा है, साथ ही समय समय पर उसके स्वास्थ की जानकारी भी ली जा रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here