शहर के नाम फिर एक बड़ी उपलब्धि, इंदौर का पुलिस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बना देश मे अव्वल

0
187
Indore police training institute

इंदौर: इंदौर को आज फिर एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। यह उपलब्धि इंदौर में आरक्षकों की ट्रेनिंग के लिए संचालित की जा रही पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज इंदौर को देश मे अव्वल स्थान मिला है। गृह मंत्रालय द्वारा पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज इंदौर को आरक्षकों की सर्वश्रेष्ठ ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के रूप में स्थान मिला है। इस कॉलेज को बेस्ट पुलिस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के रूप में यूनियन होम मिनिस्ट्री ट्रॉफी प्राप्त होगी।

ये भी पढ़ें- सरकारी क्वार्टर में ले जाकर दलित महिला से सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार

कॉलेज के प्रमुख आईपीएस निमिश अग्रवाल ने बताया कि इस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट को देश के लगभग सौ ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में से इस वर्ष के लिए चुना गया है। उन्होंने बताया कि इस कॉलेज द्वारा आरक्षकों की ट्रेनिंग संचालित की जाती है। नव आरक्षकों को सायबर क्राइम, फिजिकल, मनोविज्ञानिक, सामुदायिक पुलिसिंग, मानव अधिकार, यातायात सुधार आदि के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षित किया जाता है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here