स्कूल बस ने एक्टिवा सवारों को रौंदा, तीनों की मौत, बच्चे सुरक्षित

0
322

इंदौर: इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र के सुपर कॉरिडोर पर आज दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक स्कूल बस ने एक्टिवा सवार तीनो लोगो को रौंद दिया। एक्टिवा पर सवार तीनो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतको में एक महिला भी शामिल हैं। वहीं, बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- वारंटी बताकर किसी अन्य युवक को थाने ले आए थे पुलिसकर्मी, टीआई लाइन अटैच

दरअसल, घटना सुपर कॉरिडोर की बताई जा रही है। यहां स्कूल बस औऱ एक्टिवा की जोरदार भिड़ंत हो गई।टक्कर के बाद बस नीचे सर्विस रोड पर चली गई। इस टक्कर से एक्टिवा पर सवार एक महिला और दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई है। गनीमत रही कि बस मे सवार सभी बच्चे सुरक्षित है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को बस में से निकाला और उनके परिजनों को सूचना दी। वहीं, मृतको के शव जिला अस्पताल पीएम के लिए पहुंचा दिए हैं।

ये भी पढ़ें- प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही थी युवती, सुनसान सड़क पर बेसुध हालत में मिली

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here