इंदौर। शहर के बिजलपुर (राऊ) इलाके में सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। तेज बारिश के बीच निर्माणाधीन पानी की टंकी की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा करीब 2:30 बजे शिव सिटी कॉलोनी में हुआ।
सबसे पहले घटना की जानकारी वहां काम कर रहे जेसीबी ड्राइवर को लगी। उसने तुरंत ठेकेदार को बताया और बाद में पुलिस को सूचना दी गई। राजेंद्र नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतकों की पहचान गौतम राठोर, रामेश्वर और टीटू के रूप में की है। वहीं, हादसे में घायल सोहन का इलाज चल रहा है।




