महिला पुलिसकर्मी के बेटे ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में सब इंस्पेक्टर पर प्रताड़ित करने का आरोप

0
473

इंदौर: इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के विजयश्री नगर में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान 21 वर्षीय आकाश के रूप में हुई है। उसने मोबाइल में एक सुसाइड नोट लिखा है, ज्सिमें उसने तेजाजी नगर थाने के एक सब इंस्पेक्टर विकास शर्मा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

मृतक के भाई ने बताया कि सब इस्पेक्टर विकास शर्मा ने मृतक के साथ अपनी मुंहबोली भतीजी जानवी शर्मा से दोस्ती रखने की बात पर 10 फरवरी को मारपीट की थी औऱ उसे धमकी दी थी कि तेरी माँ को सस्पेंड करवा दूंगा औऱ तुझे एनडीपीएस में फंसवा कर जेल करवा दूंगा। मृतक की मां भी पुलिस विभाग में ही पदस्थ है, जिसके बाद से मृतक काफी तनाव में था और उसने जान दे दी। मृतक के बड़े भाई सनावद में पटवारी है। उन्होंने बताया है कि विकास शर्मा ने जो मृतक के साथ मारपीट की थी उसका वीडियो उनके पास है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here