एयरपोर्ट पर चेकिंग में IPS अफसर के बैग से निकली अनोखी चीज… सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

0
607

जयपुर: राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर ऐसा वाकया हुआ, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक आईपीएस अधिकारी का ट्वीट सुर्खियां बटोर रहा है। एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान उनके बैग से कुछ ऐसा सामान निकला, जो अब चर्चा का विषय बन गया है। वहीं, कुछ यूजर्स इसपर चुटकी भी लेने लगे हैं।

ये भी पढ़ें- निवेश के नाम पर करोड़ो की धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क, कोर्ट ने दिया नोटिस

ओडिशा के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अरुण बोथरा जयपुर एयरपोर्ट पर जब पहुंचे तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उनका बैग चेक किया। जैसे ही उन्होंने बैग खोला तो उसमें हरी मटर भरी हुई थी. यह देखकर सुरक्षाकर्मी भी हैरान रह गए। अरुण बोथरा ने यह फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया।

ये भी पढ़ें- एटीएम काटकर डकैती करता था मेवात गैंग, पांच आरोपी गिरफ्तार

आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘जब जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने मेरा हैंडबैग खोलने को कहा।’ उनके द्वारा बैग में मटर वाली तस्वीर शेयर करने के बाद ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। तमाम लोगों ने इसपर कमेंट करना शुरू कर दिया। इस तस्वीर को देख आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने लिखा कि मटर की स्मगलिंग!!!

उनके इस ट्वीट पर आईएएस अफसर अवनीश शरण ने भी अपना अनुभव शेयर किया और बताया कि एक बार लौकी और बैंगन के लिए उन्होंने भी एयरपोर्ट पर दो हजार रुपये चुकाए थे। इसके अलावा आईएफएस अफसर प्रवीण कासवान ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि यह तो मटर स्मगलिंग है। इसके अलावा तमाम लोगों ने इस पर हंसी मजाक के कई मीम शेयर किए हैं।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here