इंदौर के संयोगितागंज थाने में एक लवजिहाद का मामला दर्ज हुआ है।जिसमे आरोपी नाबालिग का पति सोहैल है।सोहैल पर अपहरण ,पाक्सो और लवजिहाद की धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।हैरानी की बात यह है कि इस मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग की एमवाय अस्पताल में डिलीवरी हुई।तब जाकर मामला संज्ञान में आया कि प्रसूता नाबालिग है औऱ जब उसकी माँ से बात की गई तो माँ ने बताया की उसकी शादी एक विशेष समुदाय के बालिग युवक से की गई है।इसके बाद से माँ का भी फोन बंद है।और पूरा परिवार कार्यवाही के डर से गायब है।तो वही नाबालिग का पति भी शांति भंग करने के आरोप में जेल में है।
इस मामले चाइल्ड लाइन को सूचना मिली थी कि एक नाबालिग की दो दिन पहले सरकारी अस्पताल में डिलीवरी हुई है।अब नाबालिग औऱ उसका बच्चा महिला पुलिस की मॉनिटरिंग में है।तो वही लड़की के घरवालों की तलाश की जा रही है।आरोपी पति सोहैल की गिरफ्तारी भी अब पाक्सो मामले में की जाएगी।



