सिंधिया की सुरक्षा में बड़ी चूक, 7 किलोमीटर दूसरे वाहन की पायलटिंग करती रही पुलिस

0
850
jyotiraditya scindia

ग्वालियर: ग्वालियर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर ग्वालियर में वैक्सीनेशन के महाअभियान में ​​शामिल होने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को ग्वालियर आना था। सिंधिया रविवार की रात दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा ग्वालियर आ रहे थे। इस दौरान उनको लगातार हर जिले में पुलिस की टीम और फॉलो वाहन मिल रहा था।

इस दौरान जब उनका काफिला मुरैना की सीमा में पहुंचा तो मुरैना की पायलटिंग टीम ने सिंधिया के आगे चलना शुरू किया। पुरानी छावनी के निरावली पॉइंट तक मुरैना की टीम आई। तय सूचना के साथ ही यहां ग्वालियर पुलिस की एक टीम पायलट और फॉलो वाहन के साथ तैयार थी। बताया जा रहा है कि यहां दोनों टीमों के बीच में प्रॉपर बातचीत या समन्वय नहीं होने से चूक हो गई।

सिंधिया के काफिले के समय सिंधिया जैसी एक और कार गुजर रही थी। ग्वालियर पुलिस की टीम उसी कार को सिंधिया की कार समझकर पायलटिंग करने लगी। कुछ समय तक पायलटिंग की, लेकिन उसके बाद पुलिस अफसरों व जवानों को लगा कि वह गलत वाहन की पायलटिंग कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार सिंधिया बिना सुरक्षा और फॉलो वाहन के 7 किलोमीटर चलते रहे। सुरक्षा में हुई इस चूक के कारण ग्वालियर और मुरैना के 14 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए। गौरतलब है कि सिंधिया को Z कैटेगरी की VIP सुरक्षा मिली है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here