इंदौर: इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। मृतक अतुल सिंह राजपूत इंदौर में रहकर सब इंस्पेक्टर की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह मूलतः हरदा का रहने वाला था और एक दिन पहले ही हरदा से इंदौर आया था। युवक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नही हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और युवक के आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।
टीआई शशिकांत चौरसिया ने बताया कि मृतक अतुल इंदौर में एक प्राइवेट कोचिंग से सब इंस्पेक्टर की परीक्षा की तैयारी कर रहा था ।वह एक दिन पहले ही हरदा से इंदौर आया था। दोस्त ने बताया कि खाना खाने के बाद कमरे में आराम करने गया था। रात को जब दोस्त आया तो काफी देर तक दरवाजा नही खोलने पर पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो अंदर अतुल फंदे पर लटका हुआ था। बताया जा रहा है कि अतुल के पिता हरदा में किसान है और जनपद में अध्यक्ष है। वहीं उसके बड़े भाई हरदा के करणी सेना अध्यक्ष है।



