खंडवा: मध्यप्रदेश के खंडवा में एक बार फिर तनाव की स्थिति बन गई है। यहां ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में आपत्तिजनक नारे लगे है। बताया जा रहा है कि जुलूस में कुछ युवकों ने ‘सिर तन से जुदा’ के नारे लगाए है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। नारे का वीडियो वायरल हो रहा है। इधर हिंदू संगठनों ने आपत्ति दर्ज कराते हए शिकायत दर्ज करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें- सुबह दहाड़े मुख्यमंत्री लेकिन 24 घंटे बाद भी ‘नो एक्शन’
जानकारी के अनुसार खंडवा में रविवार को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला जा रहा था। इसमें हजारों की संख्या में मुस्लिम समाजजन शामिल थे। मुस्लिम क्षेत्रों से जुलूस निकलकर इमलीपुरा पहुंचा। इस दो किमी लंबे जुलूस के दौरान कुछ युवकों ने “सिर तन से जुदा” के नारे लगा दिए।
ये भी पढ़ें- संतान सुख की चाह में गंवाएं लाखों रुपये, रिश्तेदारों से लिए थे उधार
52 सेंकड तक इस तरह से नारे लगाते हुए युवकाें का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब हिंदू संगठनों ने नारे लगाने वालों के खिलाफ अपना मोर्चा खोल लिया है। नारे लगाने वालाें पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। हिंदू जागरण मंच के डॉ. अनीष अरझरे ने बताया कि, नारे लगाते हुए मुस्लिम समाज के युवकों का वीडियो सामने आया है। इसको लेकर कोतवाली थाने और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत कर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें- एक ही फंदे से लटका मिला युवक-युवती का शव, लंबे समय से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
इससे पहले खंडवा में मोहर्रम के जुलूस के दौरान भी आपत्तिजनक नारेबाजी हुई थी, जिसके आरोपियों की पहचान करते हुए पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया। इन आरोपियों ने सिर तन से जुदा जैसे आपत्तिजनक नारे लगाएं थे।



