चिप्स की आड़ में ले जा रहा था ड्रग्स, पुलिस ने जब्त किया 90 लाख का डोडाचुरा

0
32
Chips drugs

कोटा: ड्रग्स के खिलाफ देशभर में कार्रवाई हो रही है। हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कोटा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक पकड़ा है। इस ट्रक में चिप्स की आड़ में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा छिपा कर ले जाया जा रहा था। पुलिस ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक सहित 90 लाख रूपये का डोडाचुरा जब्त किया है।

अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ एक साल में ये दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई है। उप नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी ने बताया कि शुक्रवार शाम मुखबिर की सूचना पर 12 जिलों के फतेहपुर टोल नाके पर एक ट्रक को जब्त कर कोटा लाया गया। तलाशी लेने पर चिप्स के बोरों के पीछे डोडाचूरा थैलों में भरा पाया गया। मजदूर लगाकर ट्रक खाली करवाया गया तो ट्रक में रखे 160 बोरों में चिप्स भरा मिला जबकि उसके पीछे रखे 230 बोरों में डोडाचुरा भरा पाया गया।

ब्यूरो ने डोडाचूरा और ट्रक जब्त कर जोधपुर निवासी चालक रामनिवास विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने ड्राइवर को पांच दिन की रिमांड पर भेजा है। पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि, वह पहले बस चलता था लेकिन लालच में उसने दो सालों से ट्रक चलाना शुरू कर दिया। ट्रक में माल कहां से भरा गया यह उसे नहीं पता। उसे ट्रक आगर में दिया गया था। कहा गया कि जोधपुर ले जाना है। हालांकि, उसने ये भी नहीं बताया कि, जोधपुर में डिलीवरी कहां करनी है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here