भोपाल: भोपाल के नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर द्वारा करीब 500 विद्यार्थियों को अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वहीं 100 छात्राओं ने प्रोफेसर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। छात्राओं का आरोप है कि आरोपी प्रोफेसर छात्राओं को अकेले में मिलने बुलाता था। मामला उजागर होने के बाद आरोपी प्रोफेसर से इस्तीफा ले लिया गया है। वहीं मामले में सीएम के आदेश के बाद जांच भी शुरू हो गई है।
दरअसल इस मामले को लेकर एनएलआईयू के छात्रों का संगठन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मिला था।जिसके बाद सीएम ने एक बैठक बुलाई और डीजीपी और कमिश्नर को आरोपी शिक्षक मोहंती के विरुद्ध जांच कर सख्त कार्यवाई के निर्देश दिए।वही एक महिला पुलिस अधिकारी को भी मामले की जांच सौपी गयी है।वही सीएम ने कहा है कि छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नही किया जाएगा।इस मामले में सीएम ने चीफ जस्टिस से भी बात करने को कहा है।
इसके बाद आरोपी प्रोफेसर मोहंती का वीडियो सामने आया है।जिसमे स्टूडेंट्स उनके केबिन में रिजाइन के लिए हस्ताक्षर कराने पहुँचे है।मोहंती ने डीन,डिस्टेंस एडुकेशन और इंचार्ज अकादमिक ब्लॉक-1 के पद से इस्तीफा दे दिया है।बतयै जा रहा है कि मोहंती एनएलआईयू में पिछले 23 साल से पदस्थ थे।



