कोटा: राजस्थान के कोटा में हुई 13 साल की नाबालिग की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। 6 दिन की रिमांड में आरोपी ने पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने हत्या का तरीका बाजीगर फिल्म से सीखा। आरोपी ने तय कर लिया था कि वह छात्रा की हत्या जरुर करेगा। इसके बाद उसने फिल्म देखकर हत्या का तरीका सीखा और इसके लिए वह कई दिनों से तैयारी भी कर रहा था।
ये भी पढ़ें- रेप कर नाबालिग का बनाया वीडियो, डिलीट करने के लिए मां करती रहीं मिन्नतें लेकिन नहीं माने आरोपी
दरअसल 13 फरवरी को ट्यूशन टीचर ने उसके यहां पढ़ने आने वाली 13 साल की छात्रा की हत्या कर दी थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने हत्या का तरीका सिखने के लिए शाहरुख़ खान की फिल्म देखी थी। आरोपी ने बताया कि इस मूवी में शाहरुख खान अपनी प्रेमिका की हत्या के बाद कई लोगों की हत्या करता है। इसमें एक लड़के और एक लड़की की हत्या गला दबाकर की जाती है। आरोपी ने फ़िल्म में ये नोट किया कि अकेले में किस तरह गला दबाकर हत्या की जा सकती है।
ये भी पढ़ें- फ्लैट में मिली महिला की नग्न लाश, बदबू आने पर पुलिस को दी सूचना
आरोपी ने बताया कि हत्या की प्लानिंग उसके दिमाग में कई दिनों से थी। हत्या से दो दिन पहले ही आरोपी घंटों बैठकर फिल्म में हत्या के ये दो सीन देखता रहा। उसने बताया कि छात्रा को उसने इसी तरह गला घोंटकर मारा, जिस तरह फ़िल्म में शाहरुख, होटल में लड़की को मारता है। साथ ही आरोपी ने फ़िल्म में ही एक लड़के को मारने वाले सीन में जिस तरह गले मे रस्सी बांधी थी। उस तरह ही लड़की के गले मे फंदा लगाया और बाद में लड़की के हाथ पैर बांधे।



