इंदौर एयरपोर्ट पर यात्री के पास मिला ज़िंदा कारतूस, जा रहा था बेंगलुरु

0
144

इंदौर: इंदौर के देवी अहिल्या अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर देर रात सुरक्षाकर्मियों द्वारा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया हैं।फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने पकड़ाए व्यक्ति पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।

दरअसल, इंदौर एयरपोर्ट पर सोमवार देर रात बेंगलुरु की फ्लाइट के लिए सुरक्षाकर्मी द्वारा यात्रियों की चेकिंग की जा रही थी, तभी लाइन में लगे एक व्यक्ति के पास से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पकड़ाए व्यक्ति का नाम अतुल पिता संभुसरण उपाध्याय है और वह सीहोर का रहने वाला है। वह एक पेस्टिसाइड कंपनी मे जॉब करता है।

उसने बताया कि वह निजी कार्य से इंदौर से बेंगलुरु की फ्लाइट में जा रहा था तभी चेकिंग के दौरान उसके हेंड बेग से कारतूस मिला है। फिलहाल एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों द्वारा पूरे मामले में तत्काल एरोड्रम पुलिस को सूचना दी और अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here