लखनऊ। राजधानी के आलमबाग थाना क्षेत्र स्थित गढ़ी कनौरा में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घरेलू विवाद में बेकाबू हुए एक युवक ने अपनी सास और ससुर की चाकू से हमला कर हत्या कर दी। आरोपी की पत्नी पूनम को भी गंभीर चोटें आई हैं। वारदात को अंजाम देने वाला युवक मौके पर ही स्थानीय लोगों द्वारा पकड़ लिया गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक जगदीप सिंह बुधवार शाम अपनी पत्नी पूनम से मिलने उसके मायके पहुंचा था। कुछ महीनों से दोनों के बीच अनबन चल रही थी और पूनम अपने माता-पिता के घर में रह रही थी। पूनम ने बताया कि जगदीप ने उससे बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन बार-बार की मारपीट और शराब की लत से परेशान होकर उसने बात करने से इनकार कर दिया।
इसी बात पर दोनों में बहस शुरू हो गई और जगदीप ने पूनम की पिटाई शुरू कर दी। जब पूनम के ससुर अनंत राम और सास आशा देवी बीच-बचाव करने आए, तो आरोपी बेकाबू हो गया और चाकू निकालकर बुजुर्ग दंपती पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
पड़ोसियों ने पकड़ा आरोपी, पुलिस ने की कार्रवाई
शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और हिम्मत कर आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल दंपती को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है।
पूनम एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं और उन्होंने पहले ही उत्तर प्रदेश महिला आयोग में जगदीप के खिलाफ प्रताड़ना और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। पूनम ने बताया कि जगदीप अक्सर शराब पीकर घर आता था और बच्चों के सामने भी मारपीट करता था। इसी वजह से वह मायके लौट आई थीं।
वारदात के वक्त पूनम का तीन साल का बेटा सनवीर भी घर पर मौजूद था। उसने अपनी आंखों के सामने नाना-नानी को दम तोड़ते देखा। वह पूरी रात रोता रहा और बार-बार उन्हें पुकारता रहा। पूनम का बड़ा बेटा गुरुदित्त फिलहाल जम्मू में अपनी मौसी कंचन के पास है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक अनंत राम रेलवे सुरक्षा बल (RPF) से सेवानिवृत्त थे। उनका परिवार बेहद सम्मानित माना जाता था। घटना के समय घर पर अनंत राम, उनकी पत्नी आशा देवी, बेटी पूनम और नाती सनवीर मौजूद थे। अनंत राम के दो बेटे रोहन और सूरज, और दो बेटियां कंचन और पूनम हैं। रोहन इलाज के लिए मीरजापुर में हैं, जबकि सूरज और कंचन जम्मू में रहते हैं।




