लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ की एक होटल में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। शहर के बीचों-बीच यानी हजरतगंज स्थित होटल लेवाना में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। जब आग लगी, तब होटल के अंदर कई गेस्ट मौजूद थे. उन्हें बाहर निकाला जा रहा है। वहीं कई लोगों के आग से झुलसने की भी खबर सामने आ रही है। होटल में फंसे हुए लोगों को खिड़कियों को तोड़कर निकाला जा रहा है। जानकारी के मुताबिक़, घटना में दो लोगों की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें- Audio Bulletin: आदिवासी युवती से अधेड़ ने किया रेप – पिता ने की नवजात की हत्या
बताया जाता है कि लेवाना होटल लखनऊ के सबसे पॉश इलाके हजरतगंज में स्थित है। ये लखनऊ रेलवे स्टेशन से मात्र 10 मिनट की दूरी पर है. होटल के पास में ही हजरतगंज मेट्रो स्टेशन भी है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों की माने तो होटल में लगी आग काफी भीषण है।
ये भी पढ़ें- Audio Bulletin: आदिवासी युवती से अधेड़ ने किया रेप – पिता ने की नवजात की हत्या
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को लेकर प्रशासन के आला अधिकारियों से बात की है। सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने और राहत – बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है।
ये भी पढ़ें- ट्रेन से उतारकर आदिवासी युवती से दुष्कर्म, राहगीर की मदद से पकड़ाया आरोपी
आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन होटल के अंदर धुएं का गुबार है। कमरों में फंसे लोगों को निकालने के लिए दमकल विभाग की टीम मशक्कत कर रही है। यहां तक की खिड़की तोड़े जा रहे हैं। कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। मौके पर दमकल विभाग की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौजूद हैं।



