6 महीने पहले हुई थी शादी, फंदे पर लटकी मिली मर्चेंट नेवी अफसर की पत्नी

0
7

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एक अपार्टमेंट में रविवार रात एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान मधु सिंह के रूप में हुई है, जिसकी शादी छह महीने पहले 25 फरवरी 2025 को मर्चेंट नेवी में सेकंड ऑफिसर अनुराग सिंह से हुई थी। सोमवार दोपहर इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद परिजनों में आक्रोश फैल गया।

परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है, जिसे सुसाइड का रूप देने की कोशिश की गई। पिता फतेह बहादुर सिंह ने दामाद अनुराग सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था और उसी प्रताड़ना के चलते उसकी जान ले ली गई।

बहन को फोन पर दी थी मारपीट की जानकारी

घटना से कुछ देर पहले रात 8 बजे मधु ने अपनी बड़ी बहन प्रिया को कॉल कर बताया था कि अनुराग ने उसके साथ फिर मारपीट की है। इसके बाद सोमवार दोपहर तक न तो मधु से कोई संपर्क हुआ और न ही परिवार को कोई सूचना दी गई। पिता का आरोप है कि रात में ही हत्या कर दी गई और अगले दिन उसे फांसी पर लटकाकर आत्महत्या जैसा दिखाने की कोशिश की गई।

पुलिस जांच में सामने आया कि घटना के बाद अनुराग ने घर के नौकर की मदद से मधु के शव को फंदे से उतारा और अस्पताल ले जाने के बजाय घर में ही रखा रहा। पिता का कहना है कि बेटी की जान बचाने की जगह अनुराग ने पूरे मामले को छिपाया और सोमवार दोपहर में पुलिस को सूचना दी।

शादी के बाद से दहेज की मांग और शारीरिक प्रताड़ना

परिजनों के अनुसार शादी के कुछ ही समय बाद अनुराग ने दहेज की मांग शुरू कर दी थी। मधु ने विरोध किया तो उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। एक बार वह मायके भी लौट आई थी, लेकिन होली पर अनुराग उसे फिर अपने साथ ले गया। आरोप है कि अनुराग ने यह भी धमकी दी थी कि अगर पैसे नहीं मिले तो वह किसी भी हद तक जा सकता है।

जबरन अबॉर्शन का भी आरोप

मधु के पिता का कहना है कि जब वह गर्भवती हुई, तब भी उसे प्रताड़ना झेलनी पड़ी। आरोप है कि अनुराग के अन्य महिलाओं से संबंध थे और वह नहीं चाहता था कि मधु मां बने। इसी वजह से उसका जबरन गर्भपात (अबॉर्शन) करा दिया गया।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मधु के परिवार वालों के बयान के आधार पर पुलिस ने सुसाइड और हत्या दोनों एंगल से तफ्तीश शुरू की है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों पर स्पष्टता आएगी।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here