ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी है। आत्महत्या करने से पहले युवक में 24 सेकंड का वीडियो बनाया जिसमें प्रताड़ित करने वाले चार युवकों के नाम बताए हैं। वीडियो बनाने के बाद उसने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो डालने का पांच मिनट बाद युवक ने अपनी जान दे दी। परिजनों का कहना है कि युवती के कहने पर कुछ युवक उसे प्रताड़ित कर रहे थे।
ये भी पढ़ें – खेलते-खेलते टब में डूबा डेढ़ साल का मासूम, मौत
मृतक रिंकू मजदूरी करता था उसके परिजनों ने बताया कि शनिवार शाम हम अपने घर पर कमरे में बैठे हुए थे। रिंकू दूसरी मंजिल पर अपने कमरे में था। कुछ देर बाद हम उसके कमरे में पहुंचे तो बहुत फंदे से लटका मिला। हम उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रिंकू के पास से मोबाइल मिला है। जिसमें उसका सोशल मीडिया अकाउंट खुला था और उस पर पांच मिनट पहले ही वीडियो अपलोड किया गया था।
ये भी पढ़ें – बावड़ी हादसे में अब तक 35 की मौत, रेस्क्यू में जुटी सेना
मरने से पहले रिंकू ने 24 सेकंड का एक वीडियो बनाया था, जिसमें बा कह रहा है कि ‘मैं रिंकू यादव सुसाइड करने जा रहा हूं। मेरी मौत का जिम्मेदार चार लोग हैं, जो अभी ग्वालियर में ही रह रहे हैं। बस इतनी बात कह कर उसने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने मोबाइल जप्त कर वीडियो को जांच के लिए निगरानी में ले लिया है।
ये भी पढ़ें – बिलेश्वर महादेव मंदिर की बावड़ी से निकले 11 शव, रेस्क्यू जारी
इधर, रिंकू के भाई लल्लू यादव ने पुलिस को बताया कि रिंकू राधा नाम की एक युवती से बात किया करता था। कुछ समय से युवती उससे रुपयों की मांग कर रही थी। जब रिंकू ने रुपए देने से मना कर दिया तो उसने चार युवकों से रिंकू पर दबाव डलवाया इसी से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली है।




