फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग, उठ रही ऊंची लपटे, लाखों का माल ख़ाक

0
142

धार: मध्यप्रदेश के धार में एक फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग से फैक्ट्री में रखा अलमारी, सोफा सेट सहित फर्नीचर का पूरा सामान जलकर ख़ाक हो गया है। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही समय में इसने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी आग बुझाने की कोशिश कर रही है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल, अभी किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं है।

ये भी पढ़ें- उज्जैन में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, सूटकेस में मिला महिला का शव

बताया जा रहा है कि, ज्ञानपुरा क्षेत्र स्थित फर्नीचर फैक्ट्री में मंगलवार दोपहार अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में लड़की ओर फोम होने के कारन आग तेजी से फ़ैल गई और देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। घटना से वहां मौजूद पूरा सामान जलकर ख़ाक हो गया है। आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही इसकी ऊंची-ऊंची लपटे देखी जा रही है।

ये भी पढ़ें- ‘मां चिल्लाती रही, वो मारता रहा’, बेटे के सामने प्रेमिका को दौड़ा-दौड़ाकर घोंपे चाकू

आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। आग किन कारणों से लगी है, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। आग से लाखों का नुक्सान हुआ है।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here