बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, बहू से थे अवैध संबंध

0
157

मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना में एक दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई है, जिसने रिश्तो को शर्मसार कर दिया है। एक बेटे ने धारदार हथियार से हमला करके सपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल, घटना मुरैना के देवगढ़ थाना क्षेत्र के वभन पुरा गांव की है ।बताया जा रहा है कि यहां के रहने वाले राजू सिकरवार की उसकी बहू के साथ अवैध संबंध थे। इस बात की जानकारी बेटे को लगी तो वह आग बबूला हो गया। बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहाँ से फरार हो गया है। पुलिस ने अभी हत्या के कारण की पुष्टि नही की है। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पातल भिजवा दिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here