राजगढ़: बचपन में हुई सगाई अब लड़की के लिए परेशानी बन गई है। पांच साल की उम्र में लड़की की सगाई कर दी गई थी। अब वह 18 साल की हो गई है लेकिन उसे लड़का पसंद नहीं है। उसने शादी करने से मना कर दिया है। लड़की का कहना है कि लड़का दिखने में अच्छा नहीं है और शराब पीने का आदी है। अब उसके ससुराल वाले सगाई के समय दिए 15 हजार रुपये ब्याज सहित मांग रहे है। पैसे नहीं लौटाने पर उसे उठा ले जाने की धमकी दे रहे है।
ये भी पढ़ें- MP में खुलेआम हो रहा शराब का प्रचार, जयपुर को दहलाने की साजिश नाकाम
राजगढ़ जिले के देवरी गांव की रहने वाली अनीता मालवीय का कहना है कि, लड़का दिखने में अच्छा नहीं है और शराब पीने का आदी है। वह कुछ काम भी नहीं करता है , इसलिए उससे शादी नहीं कर सकती। अब लड़के वाले सगाई के समय दिए 15 हजार रुपये के बदले 13 साल के ब्याज के साथ 6 लाख रुपये देने की मांग कर रहे हैं। उसका कहना है कि पैसे नहीं लौटाने पर धमकी दे रहे है कि उसे उठा ले जाएंगे।
ये भी पढ़ें- पार्टी करने गए दो युवकों की सड़क हादसे में मौत,कम्पनी से छुट्टी लेकर गए थे
लड़की का कहना है कि शिकायत के लिए सुबह-शाम थाने के चक्कर लगा रही हूं। दो दिन से रोज सुबह मां के साथ आती हूं। शाम तक आवेदन देने के लिए बैठी रहती हूं, लेकिन बिना शिकायत दर्ज किए ही वापस लौटा दिया जाता है। वहीं इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।
ये भी पढ़ें- बाइक पर लाउडस्पीकर लगाकर खुलेआम हो रहा शराब का प्रचार, दुकान पर लगाए पोस्टर
अनीता के पिता बापूलाल का तीन साल पहले देहांत हो गया। मां शांता बाई और भाई तेजकरण छोटे-मोटे काम करके परिवार का गुजारा कर रहे हैं। 13 साल पहले जब वह 5 साल की थी तो पिता बापूलाल ने भोजा बरखेड़ा गांव में रहने वाले अंकितलाल से रिश्ता तय कर दिया था। उन्होंने शादी पक्की करने के लिए सगाई तक करवा दी थी।



