राजगढ़: मध्यप्रदेश में जहां एक ओर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रहीं हैं, वहीं दूसरी ओर प्रदेश से कुछ और ही तस्वीर सामने आई है। राजगढ़ जिले में शराब के रेट में कमी का खुलेआम प्रचार हो रहा है। शराब पर बने फ़िल्मी गाने बजाते हुए बाइक पर अनाउंसमेंट किया जा रहा है। ऐसा कर शराबियों को खुलेआम ऑफर दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- 20 रुपये के लिए तोड़े तीन दुकानों के ताले, कारण जान हैरान रह गई पुलिस
इतना ही नहीं, जिले में बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट शराब ठेकेदारों ने रेट में कमी का अनाउंसमेंट करवाया। शराब दुकान की खिड़की पर भी एक बड़ा पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लिखा है भाव में भारी कमी। इस अनाउंसमेंट के बाद शराब दुकानों पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है।
ये भी पढ़ें- जयपुर में सीरियल बम धमाकों की साजिश नाकाम, RDX के साथ पकड़े गए तीन संदिग्ध

दरअसल, राजगढ़ के शराब ठेकेदारों से दो दिन का ऑफर दिया है, जिसका वह प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। यहां बाइक पर लाउडस्पीकर लगाकर ‘शराब के दामों में भारी छूट मिल रही है, इसका फायदा उठाएं’ का अनाउंसमेंट किया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि पुराने शराब ठेकेदारों को 31 मार्च तक अपना माल खपाना है। नए वित्त वर्ष में टेंडर नहीं मिलने पर उन्हें नुकसान होगा।



