गढ़चिरौली में पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, एनकाउंटर में 13 नक्सली ढेर

0
252
naxal encounter

गढ़चिरौली: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए है। शुक्रवार तड़के पुलिस के सी-60 कमांडो के साथ हुई मुठभेड़ में 13 नक्सली मारे गए। गढ़चिरौली के पुलिस उप-महानिरीक्षक संदीप पाटिल ने बताया कि यह मुठभेड़ एटापल्ली के कोटमी के पास जंगल में सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई। ये कार्रवाई उस समय हुई जब नक्सली एक बैठक के लिए इकठ्ठा हुए थे।

कार्रवाई को अंजाम देने के लिए कमांडो पैदल ही जंगल के अंदर गए, जिससे नक्सलियों को उनके वहां होने की भनक तक नहीं लगी। पाटिल ने बताया ‘‘विशिष्ट सूचना के आधार पर पुलिस के दल और सी-60 कमांडो ने जंगल में खोज अभियान शुरु किया।’ उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने पुलिस दल को देखा और गोलीबारी शुरू कर दी। सी-60 कमांडो ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें 13 नक्सली मारे गए।

इससे पहले इसी साल मार्च में गढ़चिरौली जिले में C60 कमांडो की टीम और नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में जवानों ने पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया था। ऑपरेशन के बाद घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए थे। करीब 12 घंटे तक चली मुठभेड़ में C-60 के एक कमांडो शहीद हो गए थे।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here