बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नाबालिग के साथ कलेक्ट्रेट में काम करने वाले कर्मचारी ने दुष्कर्म किया है। आरोपी ने पहले सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती की, फिर उसे गिफ्ट देने ने बहाने अपने घर बुलाया और वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद उसे अश्लील मैसेज भेजने लगा। युवती के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की। केस दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया।
ये भी पढ़ें- कपड़े बदल रही ITI छात्रा का बना वीडियो, ब्लैकमेल कर मांगे रुपये
जानकारी के मुताबिक़, अनिरुद्ध राजपूत कलेक्ट्रेट में कम्प्यूटर ऑपरेटर है। वह सरकारी क्वार्टर में रहता है। वहीं, पर 13 साल की नाबालिग भी अपने परिवार के साथ रहती है। नाबालिग को देख उसकी नियत बिगड़ गई। पहले उसने नाबालिग से Instagram पर दोस्ती की। फिर एक दिन उसे गिफ्ट देने का लालच देकर अपने घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
ये भी पढ़ें- मासूम की हत्या करने वाले आरोपी के घर चला बुलडोजर, इलाके में तनाव
वारदात को अंजाम देने के बाद उसने नाबालिग को धमकी दी कि यदि इस बारे में किसी को वह उसे जान से मार देगा। उसके डर से लड़की ने किसी को कुछ नहीं बताई थी। इसके बाद वह उसे Instagram पर अश्लील मैसेज करने लगा, इससे नाबालिग परेशान हो गई। एक दिन उसका मोबाइल परिजनों ने देख लिया, जिसके बाद पूरी घटना सामने आई। नाबालिग ने परिजनों को अपने साथ हुई पूरी घटना बता दी। परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें- चोरी के आरोप में दो युवकों की जमकर पिटाई, मूंछ भी काटी
इस घटना के बाद से पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही थी। लेकिन, वह दो माह से मोबाइल बंद कर फरार था। पुलिस उसके परिजन और करीबियों के संपर्क में थी। कुछ दिन पहले ही उसने महाराष्ट्र के शिरडी से कॉल किया था। वह धर्मशाला में रहकर लंगर में खाना खाता था। पुलिस ने नंबर ट्रैस करके उसे दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवक एक माह से शिरडी में छिपा था।



