इंदौर: इंदौर में पुलिस ने लूट के मोबाइल से भरा ट्रक पकड़ा है। आरोपियों ने सागर नरसिंहपुर हाईवे पर एक कंटेनर से 12 करोड़ के मोबाइल लूट लिए थे। उन्हें दूसरे ट्रक में भरकर वहां से फरार हो गए थे। उसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की और उनका पीछा करते हुए इंदौर पहुंची। यहां पुलिस में ट्रक पकड़ लिया लेकिन आरोपी फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक, डीएचएल लॉजिस्टिक कंपनी का कंटेनर आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से मोबाइल लोड कर गुड़गांव जा रहा था। इस दौरान गुरुवार की रात रानगिर तिगड्डा के पास कुछ बदमाशों ने कंटेनर को रोका और ड्राइवर को बंधक बनाकर 12 करोड़ के मोबाइल लूटकर फरार हो गए। आरोपियों ने ड्राइवर को नरसीपुर के पास छोड़ दिया।
आरोपियों के चंगुल से मुक्त होने के बाद ड्राइवर में घटना की सूचना कंपनी मालिक को दी। कंपनी मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद प्रदेश भर की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। सागर पुलिस ने नाकाबंदी की। आरोपियों को पकड़ने के लिए साइबर पुलिस की भी मदद ली गई। इस दौरान आरोपियों के इंदौर में होने की सूचना मिली, जिसपर टीम इंदौर पहुंची और ट्रक पकड़ लिया। हालांकि आरोपी भागने में फरार हुए हैं।



