गुजरात: गुजरात के मोरबी में रविवार शाम केबल ब्रिज टूटने से अबतक 140 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, अबतक 170 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू हो चुका है लेकिन अभी भी कई लोग नदी में फंसे हुए है। NDRF, जिला प्रशासन, सेना, नौसेना और वायुसेना राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पुल पर 400 से ज्यादा लोग मौजूद थे. ये लोग रविवार की छुट्टी होने पर ब्रिज पर घूमने पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें- मोरबी में टूटा केबल पुल, 60 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर
ब्रिज मैनेजमेंट कंपनी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने सोमवार की सुबह बताया कि इस मामले में आपराधिक केस दर्ज कर लिया गया है और आईजीपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में इसकी जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित परिवारों को 6-6 लाख मुआवजे का एलान हुआ है।
ये भी पढ़ें- देवर से अफेयर में पति की हत्या, 17 महीने छिपाए रखा शव
जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर (02822243300) जारी किया है। घायलों के इलाज के लिए मोरबी और राजकोट हॉस्पिटल में इमरजेंसी वार्ड बनाया गया है। NDRF अफसर ने कहा कि इतनी मौतें पहली बार देखी हैं। नदी के मटमैले पानी में हमें लोगों को ढूंढने में दिक्कत आ रही है। उन्होंने आशंका जताई कि पुल के नीचे भी शव फंसे हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- नाबालिग ने बच्ची को दिया जन्म, नवजात को कंटीली झाड़ियों में फेंककर हुई फरार
मोरबी हादसे पर खुद गृहमंत्री अमित शाह की करीबी नजर है। रातभर वे प्रधानमंत्री कार्यालय के संपर्क में रहे। गुजरात के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने भी पूरे हालात का जायजा लिया और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को घटनास्थल की हर जानकारी दी गई।



