परिजनों ने बुजुर्ग के साथ की मारपीट, टूटी हड्डी

0
48

मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना में एक बुजुर्ग को उसी के परिवार के लोगों ने लाठियों से जमकर पीटा। बुजुर्ग ने निकलने के लिए रास्ता मांगा था, इसी को लेकर उसकी पिटाई की गई। जब वह पुलिस के पास पहुंचा तो वहां भी सुनवाई नहीं हुई। अस्पताल गया तो डॉक्टर्स ने बिना जांच किए लौटा दिया। इसके बाद निजी अस्पताल पहुंचे, जहां हड्डी टूटी निकली। वहां मौजूद किसी शख्स ने पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। घटना लालबांस गांव की है।

ये भी पढ़ें- Audio Bulletin: राजस्थान में रोज 17 महिलाओं-युवतियों से रेप- दुकान संचालक पर तलवार से हमला

65 साल के बुजुर्ग रामजीलाल ने बताया कि उनके रिश्ते में लगने वाले भतीजों ने उनके साथ मारपीट की है। बुजुर्ग ने कहा, हमारे बाबा दो भाई थे, जिनके पास 15 बिस्वा जमीन थी। यह जमीन दोनों में आधी-आधी बंटी हुई है। दोनों परिवार को निकलने के लिए रास्ता चाहिए। भतीजे का परिवार चाहता है कि पूरा रास्ता हमारी जमीन से निकले। नपती के लिए राजस्व अमला आया था, उन्हीं के सामने इन्होंने विवाद किया, इस पर वे चले गए।

ये भी पढ़ें-  Audio Bulletin: राजस्थान में रोज 17 महिलाओं-युवतियों से रेप- दुकान संचालक पर तलवार से हमला

इसके बाद उन लोगों ने मेरे साथ बुरी तरह मारपीट की। जब भाई बचाने आया तो उसे भी लाठी-डंडों से पीटा। मेरे कंधे की हड्‌डी टूट गई। कोहनी और शरीर में कई जगह चोट के निशान हैं।

ये भी पढ़ें- बातचीत करने से मना कटते थे परिजन, प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर दी जान

बुजुर्ग का आरोप है कि बागचीनी थाना प्रभारी जितेंद्र ने पीटने वालों का पक्ष लेते हुए क्रॉस केस दर्ज कर लिया। थाने से उसे मेडिकल के लिए जौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया, जहां डॉक्टर्स ने बिना जांच किए उसे लौरा दिया। वह जब निजी अस्पताल पहुंचा तो यहां कंधे की हड्‌डी टूटी निकली। बुजुर्ग ने पुलिस और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here