चार बच्चों के पिता के साथ भागी दो बच्चों की मां, पत्नी बोली-सौतन से कोई दिक्कत नहीं

0
76

रायपुर: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवा में दो बच्चों की मां पर प्यार का ऐसा बुखार चढ़ा कि वह चार बच्चों के पिता के साथ भाग गई। इसको लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। कुछ दिनों बाद प्रेमी जोड़ा वापस लौट आया। प्रेमिका का कहना है कि वह अपने प्रेमी के बिना नहीं रह सकती। वहीं, पति का कहना है कि वह अपनी पत्नी के बिना नहीं रह सकता। हैरानी की बात तो ये है कि प्रेमी की पत्नी ने कहा कि उसे महिला से कोई दिक्कत नहीं है।

ये भी पढ़ें- गाड़ी टकराने पर दो पक्षों में विवाद, मारपीट के बाद पथराव

जानकारी के मुताबिक़, चरचेड़ी गांव का जीवन अपनी पत्नी फूलकुंवर और 4 बच्चों के साथ रहता है। मझगवां गांव में जीवन के रिश्तेदार रहते है ,उनके यहां आने-जाने के दौरान जीवन का अपने रिश्तेदार राजेंद्र प्रसाद की पत्नी राखी से प्रेम हो गया। इसके बाद दोनों फरार हो गए। दोनों के परिजन उनकी तलाश में लग गए। इस बीच दोनों प्रेमी-प्रेमिका भी वापस लौट आए, तब जीवन और राजेंद्र के बीच जमकर मारपीट हुई। मामला पुलिस तक पहुंच गया।

ये भी पढ़ें- फ्री फायर की लत में मुसीबत में परिवार, पिता को भेजे अश्लील फोटो-वीडियो

इधर, प्रेमिका राखी का कहना है कि वो अपने प्रेमी जीवनलाल के बगैर नहीं रह सकती। उसने पुलिस से अपने पति राजेंद्र पनिका की शिकायत करते हुए घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। उसने कहा कि वो अपने पति के पास वापस नहीं लौटना चाहती है। वहीं, राजेंद्र का कहना है कि वह अपनी पत्नी के बिना नहीं रह सकता। उसकी पत्नी को उसे सौंपा जाए।

ये भी पढ़ें-  पन्ना रिज़र्व पार्क में टाइगर का शिकार! फंदे से लटका मिला शव

इधर, जीवन की पत्नी का कहना है कि उसे अपनी सौतन से कोई दिक्कत नहीं है। उसका पति सौतन को लेकर घर आ जाए। वो उसके साथ हंसी-खुशी रह लेगी। कुल मिलाकर इस उलझाऊ मामले से पुलिस भी परेशान है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here