ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में क्राइम ब्रांच ने ऐसे गैंग को पकड़ा है, जो मैट्रिमोनियल साइट्स और कॉल सेंटर के जरिए लोगों से ठगी करते थे। गैंग के पास से पुलिस को मिले गैजेट्स से कई खुलासे हुए हैं। ये गैंग ज्यादा उम्र के उन लोगों को टारगेट करती थी, जिनकी शादी नहीं हुई है। कॉल सेंटर में 15 से 19 साल की लड़कियों को कॉलिंग के लिए रखा गया था। इनकी मीठी और सुरीली आवाज के जरिए लोगों फंसाया जाता था।
ये भी पढ़ें- हनी ट्रैप का शिकार हुए निर्दलीय प्रत्याशी, ब्लैकमेल कर रही युवती
इस गैंग का खुलासा तब हुआ, जब इस गिरोह ने उत्तर प्रदेश के एक रिटायर्ड टीआई को अपना निशाना बनाया। इस गैंग ने रिटायर्ड TI को बुढ़ापे में हसीन दुल्हन दिलाने का सपना दिखाकर 5 हजार रुपये ठग लिए। पैसे आते ही इन्होने नंबर ब्लॉक कर दिया। रिटायर्ड TI लगातार नंबर बदल-बदल कर कॉल सेंटर पर कॉल करता लेकिन कोई जवान नहीं मिला। इसके बाद इसकी शिकायत पुलिस में की गई।
ये भी पढ़ें- शराब के अड्डे पर छापा मारने गई पुलिस टीम पर हमला, महिला सिपाही घायल
दरअसल, ये गैंग मैट्रिमोनियल साइट पर अपना बायोडाटा अपडेट करने वालों को कॉल करता था। उसे बताया जाता था कि उसके लिए परफेक्ट मैच मिल गया है। इसके बाद कॉल सेंटर की लड़कियां उनसे बात करती और रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहती। इसके लिए किसी से पांच हजार तो किसी से 10 रुपये लिए जाते थे। पेमेंट आने के बाद ये लोग उस नंबर को ब्लॉक कर देते थे।
ये भी पढ़ें- दुष्कर्म कर नाबालिग पर बना रहा था दबाव, तंग आकर की आत्महत्या
गैंग छोटे-छोटे अमाउंट में ठगी करता था। ग्वालियर में गैंग के तीन सेंटर चल रहे थे, इसलिए उन्होंने ग्वालियर, भिंड, मुरैना को टारगेट नहीं किया। गैंग मध्यप्रदेश के दूसरे शहरों के अलावा महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, ओडिशा, बिहार, उत्तराखंड और झारखंड के लोगों को टारगेट कर चुका है। ये गैंग अभी तक 11 राज्यों के 1400 लोगों को अपना शिकार बना चुका है।



