15 साल बाद नष्ट की गई 10 लाख की अवै शराब

0
5

सीहोर | मध्यप्रदेश की सीहोर जिले के जावर थाना परिसर में गुरुवार को एक अनोखी कार्रवाई देखने को मिली, जब पुलिस ने करीब 15 साल पहले जब्त की गई 565 पेटी विदेशी शराब को बुलडोजर और रोड रोलर चलाकर नष्ट किया। कार्रवाई के दौरान शराब की बोतलें फूटने से पटाखों जैसी तेज आवाजें गूंजी, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।था ना परिसर में हो रही इस कार्रवाई की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी चौंक गए और थाने की ओर दौड़ पड़े। जब लोगों को पता चला कि यहां शराब का नष्टीकरण हो रहा है, तो उन्होंने राहत की सांस ली।

 2008 में की गई थी जब्ती

यह शराब वर्ष 2008 में जावर थाना पुलिस द्वारा मेहतवाड़ा के पास बीलपान रोड से एक वाहन में अवैध रूप से ले जाई जा रही स्थिति में पकड़ी गई थी। जब्त की गई 565 पेटियों में हैरिटेज व्हिस्की, ब्लू लेबल और पावर 5000 बीयर जैसी ब्रांड की कुल 4916 लीटर विदेशी शराब थी। इस मामले में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में चालान भी पेश किया गया था।

कोविड के कारण लटक गया था नष्टीकरण

2020 में शराब नष्ट करने के लिए दंडाधिकारी के आदेश पर एक समिति गठित की गई थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह कार्रवाई उस समय टल गई। वर्षों बाद एक बार फिर से थाना प्रभारी ने प्रक्रिया को दोबारा शुरू किया और जिला प्रशासन की निगरानी में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

पंचायतनामा बनाकर विधिवत की गई कार्रवाई

गुरुवार को जावर थाना परिसर में अधिकारियों की मौजूदगी में शराब नष्ट करने की कार्रवाई की गई। पंचायतनामा बनाकर विधिवत रूप से शराब पर बुलडोजर और फिर रोड रोलर चलाया गया। इस दौरान गिलासों और बोतलों के फूटने से तेज आवाजें आईं, जिससे कुछ समय के लिए लोग भ्रम में भी पड़ गए। पुलिस के अनुसार, जब्त की गई शराब की बाजार में अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपए थी। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी, जिला प्रशासन और आबकारी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here