ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका की हत्या कर दी। इसके बाद घर में ताला लगाकर मेला घूमने चला गया। उसने मेला घूमा, झूला झूला और लौटते समय प्रेमिका के बेटे को अपने साथ घर लेकर आया। यहां प्रेमिका की मौत का नाटक किया और शव को एंबुलेंस में रखकर उसके ससुराल पहुंचा दिया। प्रेमिका के पति को शक होने पर उसने पुलिस में शिकायत की। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
ये भी पढ़ें – कट्टा लेकर लोगों को धमका रहे पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई, वीडियो वायरल
पुलिस के मुताबिक, महिला का ससुराल भिंड में है। वह पिछले तीन सालों से अपने बेटे और बेटी के साथ पति से अलग रह रही थी। इसी बीच करीब छह-सात महीने पहले वह सुरेंद्र के संपर्क में आई और दोनों के बीच प्रेम हो गया। इसी बीच शनिवार को सुरेंद्र ने प्रेमिका की साड़ी से गला घोट कर हत्या कर दी। इसके बाद बहुत शव को घर में ही छोड़कर मेला घूमने चला गया। वहां से लौटते समय प्रेमिका के बेटे को दुकान से अपने साथ लाया और उसकी मां की मौत होने का नाटक किया फिर उसका शव एंबुलेंस में रखकर उसके ससुराल पहुंचा दिया।
सुरेंद्र ने महिला के पति को बताया कि उसने फांसी लगाकर जान दी है। शव देखने के बाद महिला के पति को शक हुआ क्योंकि गले पर निशान फांसी के नहीं, गला घोटने के थे। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरेंद्र को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। शुरुआत में सुरेंद्र ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन सख्ती करने के बाद वह टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
ये भी पढ़ें – फ्लैट में आग लगने से जिंदा जला युवक, मदद के लिए गिड़गिड़ाता रहा भाई
सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि करीब सात महीने पहले महिला उसके संपर्क में आई थी। दोनों के बीच झगड़े होते रहते थे। दो दिन पहले महिला ने सुरेंद्र से अपने पुराने प्रेमी के पास जाकर रहने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और महिला का गला घोट कर उसकी हत्या कर दी। फिर उसके शव को ससुराल पहुंचा दिया।




