साधु के भेष में आया मुस्लिम युवक, भविष्य देखने के बहाने महिला से की छेड़छाड़

0
96

इंदौर: इंदौर में साधु के भेष में आए एक युवक ने हाथ देखने के बहाने एक महिला से छेड़छाड़ की है। महिला का हाथ देखते-देखते वह अश्लीलता पर उतर आया। महिला के शोर मचाने पर लोगों ने उसे पकड़ा तो वह मुस्लिम निकला। हालांकि इसके बाद वह लोगों को धक्का देकर फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें- काम पर नहीं जाने से नाराज था मालिक, पीट-पीटकर कर दी नौकर की हत्या

पुलिस ने बताया कि राशिद साधु के भेष में एक इलाके में पहुंचा और महिला का हाथ देखकर उसका भविष्य ब्तःने की बात कही। इस पर महिला राजी हो गई। जब महिला ने राशिद को अपना हाथ दिखाया तो वह गलत तरीके से छूने लगा। इसके बाद शरीर पर तिल देखने के बहाने गलत हरकत करने लगा। पीड़िता ने उसे डांटा और आसपास के लोगों को बुला लिया।

ये भी पढ़ें-  70 साल की बुजुर्ग से रेप, ब्लडिंग होने से अस्पताल में भर्ती

लोगों को आता देखे राशिद ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। जब उसे पकड़कर नाम पूछा तो उसने अपना नाम मोहम्मद राशिद पुत्र मोहम्मद तोरिफ खान बताया। इसके बाद वह लोगों को धक्का देकर भाग गया। साधु के भेष में होने के कारण किसी को उसपर शक नहीं हुआ। हालांकि, सच्चाई सामने आने के बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी।

ये भी पढ़ें- 70 साल की बुजुर्ग से रेप, ब्लडिंग होने से अस्पताल में भर्ती

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह डेरे में रहता है, जहां दिनभर घूमकर फेरी लगाते हुए भविष्य देखने का काम करता है। पकड़ाने के बाद वह थाने में भी पुलिसकर्मियों का भविष्य देखने की बात करता रहा। पिछले साल भी एक मुस्लिम युवक चूड़ीवाला बनकर महिलाओं से छेड़छाड़ करता पकड़ाया था, जिसको लेकर भी खूब बवाल हुआ था।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here