पंजाब: पंजाब पुलिस पर राष्ट्रीय स्तर की एक महिला खिलाड़ी ने सनसनीखेज आरोप लगाया है। खिलाड़ी का कहना है कि नौकरी दिलवाने के नाम पर एक अधिकारी ने उसके साथ कई बार रेप किया। नेशनल लेवल की इस खिलाड़ी के गंभीर आरोप से पंजाब पुलिस महकमे में इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। वहीं, वरिष्ठ अधिकारी भी हरकत में आ गए हैं और मामले की जांच की बात कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार यह मामला पंजाब के लुधियाना का है। यहां की एक नेशनल वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी ने पुलिस पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। खिलाड़ी का कहना है कि संबंधित अधिकारी ने स्पोर्ट्स कोटे से सरकारी नौकरी दिलाने के बहाने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
महिला खिलाड़ी के इन आरोपों को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। एडीसीपी प्रज्ञा जैन ने इस बारे में कहा कि मामला सामने आया है, लेकिन अभी तक आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी द्वारा लगाए गए आरोपों की पहले जांच की जाएगी और अगर इन आरोपों की पुष्टि होती है तो उचित कार्रवाई भी की जाएगी।
गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले पंजाब पुलिस के हेड कांस्टेबल प्रीतपाल सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह अंडा चुराते हुए नजर आए थे। इस वीडियो को लेकर पुलिस को काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था। मामला सामने आने के बाद प्रीतपाल को सस्पेंड कर दिया गया था। साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए गए थे। अब बलात्कार के आरोप ने एक बार फिर पंजाब पुलिस को कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया है।




