पिपलिया स्टेशन (नीमच)। मध्यप्रदेश में खाकी वर्दी को शर्मसार करने वाली एक और घटना ने पुलिस विभाग की साख पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। नीमच जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र की बूढ़ा चौकी पुलिस ने शुक्रवार को 30 किलो डोडाचूरा के साथ एक आरक्षक और उसके साथी को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए आरक्षक की पहचान राजेंद्रसिंह के रूप में हुई है, जो वर्तमान में नीमच पुलिस लाइन में पदस्थ है। राजेंद्र सिंह मूल रूप से भांगी पिपलिया (थाना नारायणगढ़) का निवासी है और पूर्व में मनासा थाने में तैनात रह चुका है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि वह वर्दी में रहते हुए ही नशे के अवैध धंधे से जुड़ा हुआ था।
पुलिस ने बताया कि एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि डोडाचूरा से भरी कार मुंजाखेड़ी और बूढ़ा के बीच से गुजरने वाली है। सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहन की तलाशी ली, जिसमें से 30 किलो डोडाचूरा बरामद किया गया। कार में राजेंद्रसिंह व उसका एक साथी मौजूद था। दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।




